संजीव ठाकुर नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। SHO Palam proclaimed offenders arrested — पालम थाना पुलिस ने एसएचओ श्री सुधीर कुमार के नेतृत्व में दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
SHO Palam proclaimed offenders arrested
एसएचओ श्री सुधीर कुमार के नेतृत्व में बनाई गई एक टीम जिसमें SI जयवीर, SI राजेश चौहान और HC जयसिंह शामिल थे, टीम ने ठगी व आबकारी एक्ट के मामलों में फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अदालत के आदेशों की अवहेलना करते हुए लंबे समय से फरारी काट रहे थे,समर्पित टीम को मोहित मल्होत्रा क्षेत्र में मौजूद होने को गुप्त सूचना मिली थी,टीम ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत योजना बनाई और तुरंत दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया,ऐसे ही एक दूसरे मामले में एसएचओ सागरपुर इंस्पेक्टर राजकुमार की टीम ने भी योजनाबद्ध तरीके से सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत रेड कर कांति को गिरफ्तार कर लिया,दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने कहा कि फरार एवं उद्घोषित अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और कानून से भागने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Mint news
Delhi Police Outer District Awareness Program: Sajag Nagrik,







