(संजीव ठाकुर) ग़ाज़ियाबाद: Mission Shakti awareness program Ghaziabad के अंतर्गत ग्रामीण जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना मसूरी पुलिस की मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड ने थाना क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ मुहैया कराईं। टीम ने उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा, अपराध, छेड़खानी, साइबर धोखाधड़ी या असुरक्षा की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 1930, 108, 102, 1076 आदि पर संपर्क करने की सलाह दी।
पुलिस द्वारा नारी सम्मान व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। साथ ही साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑनलाइन ठगी व दुरुपयोग से बचाव संबंधी सुझाव भी दिए गए तथा जागरूकता हेतु पैम्फलेट वितरित किए गए।
Mission Shakti awareness program Ghaziabad के तहत यह अभियान महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना जगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मसूरी पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि महिलाएँ बेझिझक, सुरक्षित और सशक्त वातावरण में आगे बढ़ सकें।
Mint news
पर्सनल लोन के नाम पर ठगी — दो शातिर चढ़े साइबर पुलिस फरीदाबाद के हत्थे।







