पर्सनल लोन के नाम पर ठगी — दो शातिर चढ़े साइबर पुलिस फरीदाबाद के हत्थे।

Faridabad Cyber Police arrest two men from Lucknow involved in a personal loan scam through Instagram advertisement.
Home » पर्सनल लोन के नाम पर ठगी — दो शातिर चढ़े साइबर पुलिस फरीदाबाद के हत्थे।

संजीव ठाकुर) फरीदाबाद:Faridabad personal loan scam साइबर अपराधियों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर 1,57,560 रुपये ठगने वाले दो शातिर आरोपियों को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि 22 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पर्सनल लोन से जुड़ा एक विज्ञापन देखकर उसने उसमें अपना विवरण भरा।

Faridabad personal loan scam

इसके बाद ठगों ने उससे संपर्क कर 10 लाख रुपये का लोन दिलाने का वादा किया। प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट और स्टाम्प शुल्क के नाम पर पीड़िता से 1,57,560 रुपये ऐंठ लिये गए। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई,जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण और सुरागों के आधार पर टीम ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से विशाल पांडेय (23) पुत्र सुभाष वासी लक्ष्मी विहार कॉलोनी और नैनिश बाजपेयी (22) पुत्र विनोद वासी नारायणपुरी कृष्णा नगर को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में सामने आया कि ठगी में इस्तेमाल हुई सिम विशाल के नाम पर थी, जिसे उसने नैनिश को दिया और आगे यह सिम ठगों तक पहुंचा दी गई। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है तथा ठगी की राशि किस तरह ट्रांसफर की गई,आरोपी विशाल 5वीं पास जबकि नैनिश बी.ए. पास बताया गया है। दोनों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है,फरीदाबाद साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोन और स्कीम से जुड़े किसी भी विज्ञापन पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें, ताकि ऐसे साइबर ठगों के जाल में न फंसें।

Mint news

एसएचओ पालम के नेतृत्व में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why should we add beetroot in daily life ? Top 7 Amla Health Benefits for Glowing Skin, Strong Hair & Better Immunity