फर्जी कंपनी के नाम पर 20 लाख का माल गायब — 2 गिरफ्तार

Fake Company Dupes Delhi Rice Trader of ₹20 Lakh, Two Arrested from Bhubaneswar
Home » फर्जी कंपनी के नाम पर 20 लाख का माल गायब — 2 गिरफ्तार

संजीव ठाकुर) दिल्ली।

fake company fraud Delhi

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुबाष प्लेस थाना पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर करीब ₹20 लाख मूल्य का चावल व्यापारी से मंगा लिया और भुगतान किए बिना फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को भुवनेश्वर (ओडिशा) से दबोचा है,यह सफलता उत्तर-पश्चिम जिला डीसीपी श्री भिषम सिंह एवं एसीपी सुबाष प्लेस सुश्री सृष्टि भट्ट के मार्गदर्शन में एसएचओ इंस्पेक्टर तेजपाल सिंह की टीम द्वारा की गई बेहतरीन व सराहनीय कार्रवाई का परिणाम है,15 साल पुराने व्यापारी को बनाया निशाना: शिकायतकर्ता लंबे समय से चावल व खाद्यान्न सप्लाई के कारोबार में हैं। तीन व्यक्तियों — दीपक कुमार सिंह, बसुदेव स्वैन एवं अमित कुमार सिंह — ने स्वयं को M/s Smartvalue Ltd. का अधिकारी बताकर चावल की सप्लाई मंगवाई,टेस्टिंग और भविष्य में भारी खरीद का हवाला देकर आरोपियों ने लगभग 20 लाख मूल्य का माल सप्लाई करवा लिया और बाद में भुगतान से मुकरते हुए गायब हो गए,जांच में स्पष्ट हुआ कि,दस्तावेज़ व मोहरें फर्जी थीं
कोई भी आरोपी उक्त कंपनी से जुड़ा नहीं था,मामले की गंभीरता को देखते हुए एक समर्पित टीम —को तुरंत रवाना किया गया। तकनीकी सर्विलांस व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम भुवनेश्वर पहुँची और खड़वेल नगर क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या इस गिरोह ने इसी तरीके से अन्य राज्यों में भी ठगी की है। ठगे गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Mint news

lord vishnu chalisa|| shri vishnu chalisa

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why should we add beetroot in daily life ? Top 7 Amla Health Benefits for Glowing Skin, Strong Hair & Better Immunity