Cyber cell fraud gang busted in Delhi — साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

Cyber cell fraud gang busted in Delhi, three arrested
Home » Cyber cell fraud gang busted in Delhi — साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

(संजीव ठाकुर), दिल्ली।
डीसीपी आदित्य गौतम के मार्गदर्शन में एसीपी अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार और एसआई गुलशन कुमार की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक बहुस्तरीय वित्तीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह वही मामला है जिसमें Cyber cell fraud gang busted in Delhi के तहत बड़ी कार्रवाई की गई।

 गुप्त सूचना से खुलासा

साइबर सेल की टीम को गुप्त सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर सफलता मिली। टीम ने मोहम्मद इज़हान निवासी जामिया नगर को गिरफ्तार किया। इज़हान से हुई पूछताछ और डिजिटल फंड ट्रेल की जांच में दो अन्य नाम सामने आए — मनोहर कुमार और नूर हसन

 POS मशीन से ठगी का खेल

पुलिस के अनुसार, मनोहर और नूर हसन दोनों IOCL सरिता सर्विस स्टेशन, सरिता विहार में फ्यूल डिस्पेंसर के रूप में काम करते हैं। दोनों POS मशीन का इस्तेमाल कर फर्जी फ्यूल सेल दिखाकर ठगी के पैसे को नकद में बदलते थे।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने तकनीकी और वित्तीय विश्लेषण की मदद से Cyber cell fraud gang busted in Delhi की पुष्टि की।

 मास्टरमाइंड अब भी फरार

साइबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि इस गैंग के मुख्य मास्टरमाइंड अभी फरार हैं। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Mint News

Pakistani spy arrested in Delhi — भारत ने दिखाया पाकिस्तान का असली चेहरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why should we add beetroot in daily life ? Top 7 Amla Health Benefits for Glowing Skin, Strong Hair & Better Immunity