Loan fraud gang busted in Delhi:
(संजीव ठाकुर) दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम जिला साइबर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर लोन फ्रॉड गैंग (Loan fraud gang) का पर्दाफाश किया है। एसएचओ साइबर प्रवेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंग के मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 8 स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग बैंक प्रतिनिधि बनकर पीड़ितों को कॉल करता था और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स दिलाने का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर लेता था। ओटीपी हासिल करने के बाद आरोपी प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन लेकर रकम अपने म्यूल खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
कुछ समय पहले पालम निवासी एक महिला के साथ 11,95,000 रुपये की साइबर ठगी की गई थी। शिकायतकर्ता को झांसा देकर उसके मोबाइल पर आए ओटीपी हासिल किए गए और उसके खाते से लोन निकलवा लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें SI जगदीप नारा, HC हरेंद्र, HC नवीन, HC विनोद और Ct. विकास शामिल थे। यह पूरी कार्रवाई एसएचओ साइबर प्रवेश कौशिक और एसीपी ऑप्स विजय पाल सिंह तोमर की निगरानी में की गई।
तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले आरोपियों हेमराज गुर्जर और राज स्वामी को विशाल एन्क्लेव, दिल्ली से दबोचा। दोनों आरोपी म्यूल अकाउंट ऑपरेट कर ठगी की रकम निकालने और आगे भेजने का काम करते थे।
Loan fraud gang busted in Delhi: पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये आरोपी इसी तरीके से और कितने लोगों को निशाना बना चुके हैं। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Mint news







