(संजीव ठाकुर) गुरुग्राम/दिल्ली।
Delhi Police Special Cell Gogi Gang Encounter में बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुरुग्राम CIA की टीम ने नजफगढ़ के नीरज तेहलान हत्याकांड से जुड़े दो वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
गुरुग्राम के सेक्टर-99 में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उनके पैरों में गोली मारकर काबू किया। मौके से दो पिस्तौल, चार कारतूस और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा—
“अपराधी चाहे देश में हों या विदेश में, उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा। विदेश में बैठे अपराधियों को भी जल्द भारत लाकर कानून के सामने खड़ा किया जाएगा।”
यह ऑपरेशन गोगी गैंग के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गोगी गैंग दिल्ली-एनसीआर में हत्या, रंगदारी और हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों में सक्रिय रहा है। पिछले वर्षों में पुलिस लगातार इस गैंग पर कार्रवाई करती रही है। लेकिन गैंग के कुछ सदस्य विदेश से भी अपराध चलाते रहे।
Delhi Police Special Cell Gogi Gang Encounter ने साफ कर दिया कि अपराधी चाहे कहीं भी हों, पुलिस उन्हें पकड़ेगी। इस गिरफ्तारी से नीरज तेहलान केस में नया सुराग मिला है। साथ ही गोगी गैंग की ताकत भी कमजोर हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि अब फरार सदस्य भी जल्द गिरफ्तार होंगे।
Mint news
Cyber Cell busts ₹47 Lakh Online Stock Fraud – Two arrested linked to Chinese Mastermind







